सड़क हादसे में बाल बाल बचे पूर्व मंत्री बबनराव पाचपुते

पुणे समाचार

एक सड़क दुर्घटना में पूर्व मंत्री बबनराव पाचपुते की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, पर इस घटना में भगवान की कृपा से बबनराव पाचपुते बाल बाल बच गए। यह घटना शुक्रवार की रात 10.30 बजे के करीब घटी। यह सड़क दुर्घटना पुणे-नगर रोड में घटी। उनकी कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकरायी।

प्राप्त जानकारी अनुसार पुणे-नगर रोड पर शिरूर के पास कानिफनाथ फाटा इलाके में होटल सदगुरु वडेवाले के पास यह घटना घटी। पाचपुते की कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकरायी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। इस दुर्घटना में कार का काफी नुकसान हुआ है। भगवान की कृपा से बबनराव पाचपुते इस घटना में सही सलामत है।