Bhor Pune Crime News | भोर में रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने ग्रामीणों पर की फायरिंग (Video)

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Bhor Pune Crime News | भोर तालुका के पसुरे गांव में बाड लगाने के विवाद में रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी. शुक्र है कि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुए है. सेना के अधिकारी द्वारा फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. (Bhor Pune Crime News)

भोर तालुका के पसुरे गांव में एक रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने बंगला (फार्म हाउस) बनवाया है. सेना के अधिकारी वाकड भाग में रहते है. बंगला परिसर में खंभा और बाड लगाने को लेकर सेना के अधिकारी का ग्रामीणों से विवाद हुआ. इसके बाद अधिकारी ने अपने बंदूक से हवा में फायरिंग की. ग्रामीणों को धमकाया, यह जानकारी पुलिस ने दी है. अधिकारी द्वारा हवा में फायरिंग करने का वीडियो मोबाइल पर ग्रामीणों ने बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इसे लेकर भोर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अण्णा पवार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Nashik Police-ATC Squad | नाशिक: आरोपियों की जमानत दिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार, फर्जी कागजात के साथ चार गिरफ्तार (Video)

Kothrud Pune Crime News | पुणे : ट्रेनिंग सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ असभ्य बर्ताव, मालिक पर FIR

Punit Balan | युवा उद्यमी पुनीत बालन, जान्हवी धारीवाल बालन ने वोट देने के अधिकार का किया इस्तेमाल, पुणेकरों से वोट करने की अपील (Video)

Murlidhar Mohol | पुणे शहर के राजस्थानी समाज ने भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को दिया समर्थन

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | अक्षय तृतीया पर ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति’ को आम का नैवद्य (Video)