‘इस’ एक्टर का बड़ा खुलासा, ‘इंटीमेट’ सीन के दौरान कांपने लगते हैं हाथ-पैर

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आज कल फिल्मों में इंटीमेट सीन आम बात है। ज्यादातर एक्टर-एक्ट्रेस इससे हिचकिचाते भी नहीं है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री भी अभी कुछ-कुछ ऐसे एक्टर-एक्ट्रेस है  जिन्हें इंटीमेट सीन से परहेज है। हालही में एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर और साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान ने इंटीमेट सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ऐसे सीन शूट करने के दौरान उनकी हालत बेहद खराब हो जाती है।

image.png

दरअसल  दुलकर सलमान ने नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में बताया कि ‘इंटीमेट सीन शूट करते वक्त वो बुरी तरह नर्वस हो जाते हैं। उनके हाथ भी कांपने लगते हैं।’ आगे उन्होंने बताया कि ‘मैं हमेशा सोचता हूं कि क्या मेरी को-स्टार सोच रही हैं कि मैं इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा हूं? फिर मुझे लगता है कि मैं नेकेड हूं और वो मेरे अंदर देख सकती हैं कि मैं क्या हूं’|

image.png

कैमरे से इस तरह अपने आप को बचाता हूँ –
दुलकर ने ये भी बताया कि ‘ऐसे समय पर शूट करते हुए मैं हुए हमेशा हाथों को एक्ट्रेस के बालों के पीछे छिपा देता हूं। इस तरह के सीन कैमरे के सामने शूट करना बहुत मश्किलों से भरा होता है’ | दुलकर सलमान, सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आए थे।