महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी-शिवसेना में खींचतान जारी, फडणवीस और दिवाकर अलग-अलग मिले राज्यपाल से

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है। राज्य में सत्ता की चाबी फिलहाल एनसीपी के हाथों में नजर आ रही है। ऐसे में एनसीपी यानि कि शरद पवार बीजेपी या शिवसेना जिसके साथ खड़े हो जाएं, सत्ता उनका। इसी बीच दोनों दल के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राज भवन पहुंचे। आज बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता दिवाकर राउते ने राज्यपाल से मुलाकात की। दोनों ने राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात की।

विधानसभा परिणाम के बाद से शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी है। इसमें उसकी एक मुख्य मांग सीएम पद को लेकर भी है। शिवसेना का कहना है कि दोनों दल से ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे। बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी मुख्यमंत्री पद साझा करने के लिए राजी नहीं है। बीजेपी को उम्मीद थी कि पार्टी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लेगी। लेकिन पार्टी जादुई आंकड़े 145 से काफी पीछे रह गई।

दोनों नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात को लेकर यह भी चर्चा चल रही है कि दोनों ने सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है। हालांकि शिवसेना और बीजेपी ने इसे नकार दिया है। उनका कहना है कि दिवाली के मौके पर हम राज्यपाल को शुभकामनाएं देने के लिए राजभवन गए।

visit : punesamachar.com