बॉलीवुड के ये नामी सितारे जो नहीं कर सकते लोकसभा चुनाव में वोटिंग

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – देश में लोकसभा चुनाव की शुरुवात हो चुकी है। कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से ट्वीट करके आग्रह किया था कि वह लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करें। लेकिन ऐसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हैं जो लोकसभा 2019 के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं। उनके मतदान ना कर पाने के पीछे का कारण उनके पास भारत की नागरिकता ना होना है। जिसमें अक्षय कुमार, आलिया भट्ट जैसे कई सेलिब्रिटीज हैं जो इस साल वोट नहीं कर पाएंगे।

ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जो नहीं कर सकते लोकसभा चुनाव में वोटिंग –
आलिया भट्ट: –
बॉलीवुड की लीडिंग लेडी आलिया भट्ट के पास भारत की नागरिकता नहीं है। वह ब्रिटिश नागरिक हैं। आलिया की मां सोनी राजदान के पास भी ब्रिटिश नागरिकता है। इसलिए वह इस साल लोकसभा चुनाव में वोटिंग नहीं कर सकती है। आलिया भारत में वोट तभी कर सकती हैं अगर वह अपनी ब्रिटिश की नागरकिता छोड़कर भारत की नागरिकता और पासपोर्ट लें।

अक्षय कुमार: – अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ था। अक्षय बॉलीवुड के उन सेलिब्रिटीज में से हैं जो सबसे ज्यादा देशभक्ति फिल्में करना पसंद करते हैं। मगर वह भारत में वोट नहीं कर सकते हैं। क्योंकि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है। कनाडा ने उन्हें यह नागरिकता सम्मान के साथ दी है। भारत में यह नियम है कि कोई व्यक्ति दो देशों की नागरिकता नहीं रख सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने अपना भारत का पासपोर्ट वापिस कर दिया है।

जैकलीन फर्नांडिस: – बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले जैकलीन फर्नांडिस 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत रितेश देशमुख के अपोजित ‘अलाद्दीन’ से की थी।

कटरीना कैफ: – कटरीना कैफ भी भारत में वोट नहीं डाल सकती हैं। कटरीना के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। उनकी मां ब्रिटिश हैं और उनके पिता कश्मीरी हैं। कटरीना जन्म हॉंग कॉंग में हुआ था।

इमरान खान: – आमिर खान के भतीजे इमरान खान का जन्म अमेरिका में हुआ था। उनके पास अमेरिका की नागरिकता है।