Box Office Clash : ‘जनवरी’ 2020 में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी ‘ये’ बड़ी ‘फिल्में

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड में फिल्मों के क्लैश होना का डर हमेशा बना रहता है। इस बार इसकी शुरुवात साल के पहले हफ्ते से दिख रही है। दरअसल 3 जनवरी 2020 को फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ और ‘शिमला मिर्ची’ रिलीज हो रही है। वहीं 10 जनवरी को दो बड़ी फिल्में आपस में टकरा रही है। जो कि अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ है। हालांकि आज कई डिरेक्टर, प्रोडूसर इसे क्लैश नहीं मानते है। उनका कहना है कि एक दिन में दो फिल्में आराम से रिलीज हो सकती और इसका बिजनेस पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सब कुशल मंगल और शिमला मिर्ची (3 जनवरी) –
रवि किशन की बेटी रीवा किशन और पद्मिनी कोहलापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा फिल्म सब कुशल मंगल से डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना काम कर रहे हैं। सब कुशल मंगल का क्लैश राजकुमार राव, रकुल प्रीत सिंह और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म शिमला मिर्ची के साथ 3 जनवरी को होगा।

तानाजी: द अनसंग वॉरियर और छपाक (10 जनवरी) –
जनवरी में अजय देवगन और दीपिका पादुकोण एक दूसरे का आमना सामना करने वाले हैं। दोनों की फिल्में 10 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। अब इन दोनों में से कौन आगे निकलता है, ये देखने वाली बात होगी।  हालांकि दोनों अलग-अलग जॉनर की फिल्में है।

पंगा और स्ट्रीट डांसर 3डी (24 जनवरी) –
कंगना रनौत की स्पोर्ट्स फिल्म पंगा और वरुण धवन-श्रद्धा कपूर स्टारर डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी रिपब्लिक डे वीक में रिलीज हो रही हैं। इन दोनों फिल्मों की टक्कर देखना दिलचस्प होगा।

हैप्पी हार्डी एंड हीर और जवानी जानेमन (31 जनवरी)
जनवरी के आखिरी में सैफ अली खान अपने प्लेबॉय अवतार में वापसी कर रहे हैं तो वहीं कंपोजर हिमेश रेशमिया भी अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के साथ उनसे टकराने को तैयार हैं।