सगा भाई ही निकला छोटे भाई का हत्यारा-औरंगाबाद की दिल दहलादेने वाली घटना

पुणे समाचार-
बैल चोरी करने आये चोरोंने अपने छोटे भाई कि हत्या करने की मनगढंत कहानी बनानेवाला ही अपने सगे भाई का हत्यारा निकला। अपना छोटा भाई हमेशा से ही अपमानजनक बाते करता है, और इसी वजह से गुस्से में आकर सगे भाई के हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अजिनाथ पवार ऐसा खूनी भाई का नाम है और उसके खिलाफ औरंगाबाद के फुलंब्री पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों की माने तो औरंगाबाद के फुलंब्री तहसील के डोंगरगाव में अजिनाथ और समाधान ये दोनो भाई खेत में सोने के लिए गये थे। वहीं रात में मौके का फायदा उठाकर अजिनाथ ने गहरी नींद में सोये हुए समाधान के सर में पत्थर डाल दिया। भारी खून के बहाव के कारण समाधान की मौके पर मौत हो गई। वहीं अजिनाथ ने बताया की कुछ चोरों ने समाधान के सर में पत्थर डाल दिया और मेरे उपर भी चाकू से वार कर दिए। कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद जब अजिनाथ बाहर आया तो अजिनाथ बताई हुई मनगढंत कहानी और असलियत में पुलिस को बहोत सारा फर्क नजर आया और फिर पुलिस ने अपनी जांच अजिनाथ की ओर घुमाई। पुलिस के डंडे के सामने अजिनाथ का झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर दिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।