बजट 2019: मोदी 2.O किसानों-मिडिल क्लास को दे सकती हैं बड़े तोहफे

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मोदी सरकार 2.O आज 11 बजे बजट पेश करेंगी। यह बजट देश की पहली पूर्ण महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव में विशाल जनादेश पाने के बाद बनी नरेंद्र मोदी सरकार आज अपना पहला बजट है। सरकार बजट में किसानों और मिडिल क्लास परिवारों को खास तोहफा दे सकती है। बजट में सबसे ज्यादा निगाहें इनकम टैक्स पर होती हैं। पीयूष गोयल ने टैक्स स्लैब में बदलाव किए बिना 5 लाख तक की आय टैक्स फ्री कर दी थी। साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार नई स्कीम लागू करने के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली 6000 रुपये की रकम को बढ़ाकर 8000 रुपये कर सकती है।

बजट से उम्मीदें –
8000 रुपये हो सकती है किसान सम्मान निधि की रकम –
सरकार बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ा सकती है। सरकार इस स्कीम के तहत मिलने वाले सालाना 6000 रुपये को बढ़ाकर 8000 रुपये कर सकती है।

किसानों के लिए पैकेज –
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ग्रामीण इलाकों में खर्च को बढ़ावा देने के लिए कुछ उपायों की घोषणा कर सकती हैं। किसानों के लिए ब्याज दरों में कमी की जा सकती है तो खाद के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का इस्तेमाल हो सकता है।

हाउसिंग और रियल एस्टेट को लेकर हो सकते हैं कई ऐलान –
मोदी सरकार आम बजट में हाउसिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के उपाय कर सकती है। वह इसे सुस्त अर्थव्यवस्था में जान फूंकने और रोजगार के ज्यादा मौके बनाने टैक्स बेनिफिट दे सकती है ताकि घरों की खरीदारी को बढ़ावा मिल सके।

70 साल हो सकती है रिटायरमेंट की उम्र –
70 साल में रिटायरमेंट का सपना सच हो सकता है। इकोनॉमिक सर्वे 2019 में कहा गया है कि उम्र बढ़ने की वजह से अब रिटायरमेंट की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। इसका ऐलान बजट में हो सकता है।