दिल्ली के करोलबाग में इमारत ढही

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के करोलबाग में बुधवार को एक चार-मंजिला इमारत ढह गई। इमारत ढहने की घटना करोल बाग के देव नगर इलाके में हुई जहां से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। कहा जा रहा है कि यह काफी पुरानी इमारत थी।

अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष में सुबह 8.40 बजे इमारत ढहने के संबंध में फोन आया। इमारत देव नगर इलाके में ढही। इमारत के ढहने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है।