सातारा में नकली नोट छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश

सातारा। पुणे समाचार ऑनलाइन

सातारा शहर पुलिस ने 57 लाख रुपए के नकली नोटों की बरामदगी करते हुए नकली नोट छापनेवाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस को इत्तला मिली थी कि, सातारा में कुछ लोग नकली नोट छाप कर उसे इस्तेमाल में ला रहे हैं। इसके अनुसार शुरू की गई छानबीन के दौरान मिरज से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उससे की गई पूछताछ में इस रैकेट का पता चला।

नकली नोटों के मामले में सातारा पुलिस ने मंगलवार को गाैस गब्बार मोमीन (21) को हिरासत में लिया था। उसके पास से दो हजार रुपए की 4 और पांच सौ रुपये की 17 कुल 21 नकली नोट बरामद की गई, जोकि बिल्कुल असली नोटों से मेल खाती थी। पूछताछ में उसने सातारा एमआईडीसी निवासी शुभम खामकर से इन नोटों को हासिल करने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि नकली नोटों का रैकेट सातारा-सांगली जिलों से ऑपरेट किया जा रहा है। इस रैकेट का सातारा कनेक्शन सामने आने से जिले में खलबली मच गई है। फिलहाल सातारा और सांगली पुलिस मिलकर इस रैकेट की जांच में जुटी हैं।