सीएजी राजीव महर्षि बन सकते हैं जम्मू-कश्मीर के नए राज्‍यपाल

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
पूर्व गृह सचिव और वर्तमान नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि को जम्मू कश्मीर का नया राज्यपाल बनाया जा सकता है।पिछले एक दशक से भी लंबे समय से जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे एन एन वोहरा को केंद्र सरकार अगला कार्यकाल देने के पक्ष में नहीं है। खबरों की मानें तो केंद्र की मोदी सरकार राज्य में सरकार बनाने के पक्ष में है, लेकिन मौजूदा राज्यपाल एन एन वोहरा इसके लिए कोशिश नहीं कर रहे हैं।
[amazon_link asins=’B076Y4P7NQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b4e8cde8-94b4-11e8-9b2f-479a1781b148′]
हाल ही में भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद 20 जून से जम्मू-कश्मीर में पिछले 40 साल में आठवीं बार राज्यपाल शासन लागू हुआ। एनएन वोहरा के राज्यपाल रहते यह चौथा मौका है जब राज्य में केंद्र का शासन लागू हुआ। आपको बता दें कि पूर्व नौकरशाह वोहरा 25 जून 2008 को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बने थे। वोहरा के कार्यकाल में राज्य में तीन बार राज्यपाल शासन लग चुका है।

1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि पूर्व भारत के गृह सचिव तथा भारत के वित्त सचिव रह चुके हैं। वह 31 अगस्‍त 2015 से लेकर 30 अगस्‍त 2017 तक गृह सचिव रहे। भारत के वित्त सचिव (अर्थशास्त्र विभाग का अतिरिक्त पदभार) भी रहे।