चाकण पुलिस थाने में उपनिरीक्षक से मारपीट

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिता को थाने में ले आने से नाराज होकर दो भाइयों द्वारा थाने में ही पुलिस उपनिरीक्षक के साथ मारपीट किये जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।शनिवार के तड़के चाकण पुलिस थाने में हुई इस वारदात में पुलिस ने कल्लू नागेंद्र डुबे (25) व सोनू नागेंद्र डुबे (21, दोनों निवासी अजमेरा कालोनी, पिंपरी) नामक भाइयों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ उपनिरीक्षक प्रमोद रामकृष्ण कठोरे ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, चाकण पुलिस ने एक मामले में पूछताछ के लिए नागेंद्र डूबे को थाने बुलवाया था। यह पता चलते ही उनके दोनों बेटे भी थाने में आये। हमारे पिता को थाने क्यों बुलाया? हमें जानते नहीं हो क्या? ऐसे सवाल उठाते हुए उन्होंने उपनिरीक्षक कठोरे से विवाद शुरू किया और उन्हें मारने दौड़े। बात बढ़ने पर उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और लात-घूंसों Sके उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस उपनिरीक्षक से मारपीट करने को लेकर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया।