पुलवामा मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षाबलों, प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षाबलों और नागरिक प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। क्षेत्र से मिली रिपोर्ट के अनुसार, पथराव कर रहे युवकों ने इससे पहले दिन में हाजीन पायीन गांव में चार आतंकवादियों के मारे जाने वाली जगह के पास सुरक्षाबलों पर पथराव किया।

सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़ने पड़े।

पुलिस ने नागरिकों को मुठभेड़ स्थल सुरक्षित घोषित होने तक वहां नहीं जाने की सलाह दी है, क्योंकि वहां छुपी हुई विस्फोटक सामग्री हो सकती है।