समस्याएं न सुलझती हों तो सीधे मुझसे करें संपर्क

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  नागरिकों और पुलिस बल के बीच सुसंवाद बनाए रखने और पुलिस व लोगों के बीच की दूरियां कम करने के लिहाज़ से विधायक महेश लांडगे की पहल में चिखली-मोशी हाउसिंग सोसायटी फेडरेशन की ओर से रविवार को सिटी प्राइड स्कूल के प्रांगण में मुक्त संवाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने लोगों से अपील की कि, अगर कंट्रोल रूम, चौकी या थाने में सूचित करने के बाद भी आपकी समस्याएं न सुलझती हों तो बेझिझक सीधे मुझसे संपर्क करें। यही नहीं उन्होंने लोगों को यह भरोसा भी दिलाया कि, उनसे संपर्क करने के बाद समस्याएं तो सुलझेगी मगर गैरजिम्मेदार पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
मुक्त संवाद के इस कार्यक्रम में सोसायटियों के रहवासियों ने खुलकर पुलिस आयुक्त के समक्ष अपनी शिकायतें रखी। सोसायटियों की असुरक्षितता और आपराधिक घटनाओं के साथ ही छेड़छाड़, मवालियों के उपद्रव, अवैध धंधों के बारे में शिकायतें की गई। पुलिस आयुक्त ने भी उनकी समस्याओं को सुना, समझा और उनके सवालों के जवाब दिए। पुलिस आयुक्त ने बताया कि, हर सोसायटी के लिए एक पुलिस कर्मचारी की नियुक्ति की गई है और शिकायतों के लिए शिकायत पेटी का प्रबंध किया गया है। अगर आप चाहें तो बेनामी शिकायत कर सकते हैं। शुरू में हमें अच्छा प्रतिसाद मिला मगर कुछ दिन बाद शिकायत मिलनी बन्द हो गई। इस मौके पर विधायक महेश लांडगे, महापौर राहूल जाधव, नगरसेविका आश्विनी जाधव, मंगल जाधव समेत हाउसिंग सोसायटियों के रहवासी बड़ी तादाद में उपस्थित थे।
आयुक्त पद्मनाभन ने कहा कि, आपराधिक घटनाओं से जुड़े मसलों पर कंट्रोल रूम से संपर्क करें। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है। अगर नहीं पहुंचती है और पुलिस आपकी शिकायत नहीं सुनती है तो सीधे मुझसे संपर्क करें। सोसाइटी की सुरक्षा का खुद भी ध्यान रखें। सुरक्षा के लिए नियुक्त किये गार्ड से गाड़ी न धुलवाएं या दूसरे काम न कराएं। उन्हें सुरक्षा का काम ही करने दें। सोसायटी में सीसीटीवी कैमरे लगाएं। एक सितंबर से ट्रैफिक के नए नियम लागू हो रहे हैं, ट्रैफिक पुलिस के कामकाज की पद्धति भी बदल जाएगी, यह जानकारी भी उन्होंने दी। विधायक महेश लांडगे ने बताया कि, चिखली व मोशी की 165 सोसायटियों को मिलाकर यह फेडरेशन बना है। यहां की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए। कुदलवाडी में स्क्रैप की कई दुकानों में अवैध धंधे चलते हैं। यहां बड़े पैमाने पर सड़कों पर अवैध रूप से पार्किंग की जाती है। उनके खिलाफ कार्रवाई करें, किसी गाड़ी पर मेरा नाम लिखा हो तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करें।