दिनदहाड़े फायरिंग कर फेरीवाले से लूटपाट

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – फुटपाथ पर मोबाइल फोन के स्पेयर पार्ट्स बिक्री का व्यवसाय करनेवाले एक युवक को पिस्तौल से धमकाकर और हवाई फायर करते हुए लूटपाट की गई। रविवार की शाम चार बजे के करीब भोसरी के अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह के सामने हुई इस वारदात से पूरे इलाके में खलबली मच गई है। इस बारे में अक्षय अंगत भांडवलकर (21, निवासी धावडे बस्ती, भोसरी) की शिकायत पर भोसरी पुलिस ने सनी उर्फ सॅंडी गुप्ता, बाबा पांडे, शिवा खरात, विकास जैसवाल व उनके अन्य एक साथी के खिलाफ लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, अक्षय नासिक- पुणे हाइवे पर अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह के सामने मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स बिक्री का व्यवसाय करता है। बीती शाम उक्त पांच बदमाश वहां कार में सवार होकर आए। उन्होंने अक्षय को धमकाया और कहा, हम लोग यहां के भाई है, तुम्हारे पास जो कुछ है दे दो। जब उसने उन्हें पैसे देने से मना किया तो सनी ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया और अक्षय के गले से 60 हजार की सोने की चेन और ढाई हजार रुपए लूटकर भाग निकले। दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग की वारदात से इलाके में खलबली मच गई है। उक्त पांचों आरोपी शातिर बदमाश हैं। उनमें से सनी, शिवा और विकास के खिलाफ लूटपाट और बाबा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल उनकी तलाश जारी है।