तिहाड़ जेल में छापेमारी के दौरान अजय चौटाला के पास से मिला मोबाइल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद जननायक जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला के पास से छापेमारी के दौरान एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। खबर है कि गुप्त सूचना के आधार पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट हरीश उप्रेती और तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के सब इंसपेक्टर सी सेल्वाराज के नेतृत्व में शनिवार सुबह पांच बजे जेल में छापेमारी की गई थी।

जेल नंबर 2 के तीसरे वार्ड में सेल संख्या 25 से 36 तक हुई छापेमारी के दौरान सेल नंबर 34 में बंद अजय चौटाला के पास से सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके बाद जेल प्रशासन ने एक महीने तक अजय चौटाला से उनके परिजनों के मिलने जुलने पर रोक लगाने की सिफारिश की है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला जिला और सत्र न्यायाधीश ही लेंगे। बता दें कि इस पूरे मामले में जेल संख्या 2 ने रिपोर्ट तैयार कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।