कल पेश होने वाले बजट से पहले आज संसद में पेश होगी आर्थिक समीक्षा, सांसदों के लिए जारी हुआ व्हीप 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – कल पेश होने वाले बजट से पहले अर्थव्यवस्था की सेहत और चुनौतियों को रेखांकित करने वाली आर्थिक समीक्षा आज संसद में पेश की जाएगी। बीजेपी ने बुधवार को इसके लिए व्हीप जारी किया था और सभी सांसदों से आर्थिक समीक्षा के दौरान संसद में मौजूद रहने के लिए कहा । यह समीक्षा मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने तैयार की है ।
बीजेपी निचले  सदन में बहुमत में है 
इस आर्थिक समीक्षा में अर्थव्यवस्था के रास्ते में देश के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया जाएगा। बीजेपी पहले ही अपने सांसदों से लोकसभा में  मौजूद रहने के लिए व्हीप जारी कर चुकी है । 542 सीटों वाले निचले सदन में बीजेपी के 303 संसद है और पार्टी बहुमत में है।
समीक्षा में पेश किया जा सकता है सुधारों का रूप 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को पेश करेंगी। वही बजट से एक दिन पहले आज आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी। इस समीक्षा में वर्ष 2024 तक देश की अर्थवयवस्था दोगुनी से अधिक कर 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचाने के नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सुधारों का विस्तृत प्रारूप पेश किया जाएगा।
कृषि क्षेत्र की चुनौतियों का सामना कर रहा है अर्थव्यवस्था 
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने ट्वीट करके कहा कि मेरी और नई सरकार की पहली आर्थिक समीक्षा के संसद में रखे जाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं । वर्ष 2018-19 की आर्थिक समीक्षा ऐसे समय में पेश की जा रही है, जब अर्थव्यवस्था विनिर्माण और कृषि क्षेत्र में चुनौतियों का सामना कर रही है । पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में आर्थिक वृद्धि पांच साल के न्यूनतम स्तर 5. 8% पर आ गई थी ।