इंजीनियर को बच्चा चोरी के अफवाह पर पीट-पीटकर मार डाला

बेंगलुरु। समाचार ऑनलाइन

बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने कथित तौर पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। यह घटना कर्नाटक के बीदर जिले के मुरकी की है। अब तक इस मामले में पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बच्चों को बांट रहे थे चॉकलेट

हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद आजम, बशीर, सलमान और अकरम अपने दोस्त से मिलने के लिए मुरकी आए थे। लौटते हुए इनमें से एक वहां बच्चों को चॉकलेट बांटने लगा। तभी वाट्सएप पर बच्चा चोरी की अफवाह फैल गई। इसके बाद काफी संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए और चारों लोगों पर हमला कर दिया। चारों अपनी जान बचाने के लिए कार से भागने लगे। इस पर ग्रामीणों ने बाइक से उनका पीछा किया। भागने के दौरान युवकों की कार सामने से आ रही बाइक स टकरा गड्ढे में गिर गई।

किसी ने भी नहीं की मदद

इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और कार से खींचकर बुरी तरह पिटाई की। वहां मौजूद लोगों में से कोई भी युवकों को बचाने के लिए आगे नहीं आया। पिटाई से एक युवक मोहम्मद आजम की मौके पर ही मौत गई जबकि अन्य युवकों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें वाट्सएप ग्रुप का एक एडमिन भी शामिल है।

देशभर से सामने आ रहीं ऐसी घटनाएं

गौरतलब हो कि पिछले दिनों ही महाराष्ट्र के धुले जिले में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य होने के संदेह में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। तो वहीं गुजरात के अहमदाबाद में भी हाल ही में बच्चा चुराने के शक में भीड़ ने 40 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।