यूरो क्वालीफायर : फ्रांस ने एंडोरा को 4-0 से हराया

एंडोरा ला वेला (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – फ्रांस ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए मंगलवार रात यहां यूरो 2020 क्वालीफायर मुकाबले में एंडोरा को 4-0 से मात दे दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फ्रांस को पिछले मुकबाले में तुर्की के खिलाफ अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी थी। एंडोरा के खिलाफ फ्रांस के कोच ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और उनका यह दांव सही साबित हुआ।

फ्रांस ने दमदार शुरुआत की और 11वें मिनट में ही कीलियन एम्बाप्पे ने दमदार गोल करके मेहमान टीम को बढ़त दिला दी। पहला हाफ समाप्त होने से पहले विश्व चैम्पियन ने दमदार प्रदर्शन किया। 30वें मिनट में बेन येडर ने गेंद को गोल में डाला। इसके बाद, इंजुरी टाइम में मेहमान टीम ने एक मूव बनाया और इस बार फ्लोरेन थायूविन को गोल करने में कामयाबी मिली।

दूसरे हाफ में हालांकि, एंडोरा ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया। फ्रांस इस हाफ में केवल एक ही गोल कर पाई। डिफेंडर कर्ट जूमा ने 60वें मिनट में गोल करके अपनी टीम की 4-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।