किसान आंदोलन: पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे जाम कर फैलाया दूध

पुणे | समाचार ऑनलाइन

प्रति लीटर दूध की खरीद पर 5 रुपये बढ़ाने की मांग कर रहे किसानों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की ओर से पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कई जगह दूध बहाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिसके चलते हाईवे पर काफी देर तक यातायात ठप्प रहा। राज्य सरकार ने अब तक किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए कुछ खास कदम नहीं उठाये हैं, नतीजतन आंदोलन और उग्र होता जा रहा है।

किसानों की मांग है कि दूध की न्यूनतम कीमत 27 रुपये प्रति लीटर की जाए। सांसद राजू शेट्टी के स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के साथ कई किसान संगठन इस आंदोलन में शामिल हैं। आंदोलनकारी दूध की सप्लाई बंद करने के लिए जगह-जगह दूध के टैंकरों को रोक रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ परिसर में हाईवे जाम कर दूध सड़कों पर बहाया गया। कल जहां संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मुंडन कर सरकार का विरोध किया था। वहीं, वाकड में आज स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के कार्यकर्ताओं ने पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चक्का जाम करते हुए दूध बहाया।