जम्मू एवं कश्मीर में 4 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “हाजिन पयीन गांव में चार आतंकवादी मारे गए हैं। हथियार और युद्ध के भंडार बरामद किए गए हैं।”

इलाके से मिली रिपोर्ट्स में उल्लेख किया गया है कि मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मुहम्मद संगठन के थे। हालांकि उनकी सही पहचान का पता लगाया जा रहा है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने हाजिन पयीन गांव को घेर लिया।

एक सूत्र ने बताया, “जैसे ही घेराव कड़ा हुआ छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।” पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ खत्म हो गई है और लोगों को सलाह दी है कि वे मुठभेड़ स्थल पर न जाएं क्योंकि वहां कुछ विस्फोटक होने की आशंका है।

मुठभेड़ खत्म होने के तुरंत बाद प्रदर्शनकारियोंऔर सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ स्थल के करीब ही संघर्ष शुरू हो गया।