नवी मुंबई के उरण स्थित ONGC प्लांट में गैस लीक, लोगों को साँस लेने में तकलीफ,  खाली कराया गया आसपास का इलाका   

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं

मुंबई: समाचार ऑनलाइन-
 नवी मुंबई से गैस लीक होने की बेहद ही गंभीर खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नवी मुंबई के उरण स्थित ONGC के प्लांट में गैस लीक होने की जानकारी आई सामने है. गैस इतनी तेजी से लीक हो रही है कि थोड़ी सी ही देर में इसकी गंध पूरे प्लांट में फ़ैल गई, जिससे वहां मौजूद लोगों को साँस लेने में मुश्किल होने लगी. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए प्लांट और इसके आसपास के रहवासी इलाकों को जल्द-से-जल्द खाली करवाने के आदेश दिए गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक आज (बुधवार) सुबह ONGC प्लांट में काम चल रहा था, तभी तेज गंध आने के बाद गैस लीक होने का खुलासा हुआ. इसके बाद प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों और वर्करों में अफरा-तफरी मच गई और सभी प्लांट से बाहर आ गए.

यहाँ मौजूद लोगों को कहना है कि गैस लीक इतनी तेजी हुई कि उन्हें कुछ ही पलों में साँस लेने में तकलीफ होने लगी. हालांकि इस गैस लीक से किसी के भी आहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. आसपास के काफी लोग भी अपने घरों से निकल चुके हैं और कुछ अभी भी सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं.

गैस लीक की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और दमकल कर्मचारी स्थिति को नियन्त्रण में करने की कोशिशों में लगे हुए हैं.

visit : punesamachar.com