खुशखबरी ! आम लोगों के लिए ये कंपनी बाज़ार में लाएगी 3 सस्ती और मस्त कार 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – इलेक्ट्रिक कार के लिए सरकार ने कई तरह के प्रोत्साहन दिए जाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनी भी खुद इस तरह की गाड़ियां बाजार  में लाने का प्रयास करते नज़र आ रहे है।  सब्सिडीा, सस्ते कर्ज, चार्जिंग सुविधाक आदि उपाय कर सरकार इलेक्ट्रिक कार के इस्तेमाल को प्रोत्साहन दे रही है  ।  इसके लिए जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% पर लाने का एजेंडा सरकार ने बजट में अस्पष्ट किया था ।   इसलिए भविष्य में इलेक्ट्रिक कार की मांग तेज़ी से बढ़ेगी।

तीन सस्ती कारों की घोषणा 
ऐसे में देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने इस पर फोकस करते हुए आम लोगों के लिए भारत में जल्द 3 नई कार लॉन्च करेगी। इसकी कीमत आम लोगों के बजट के मुताबिक होगी। कंपनी ने अपनी तिमाही पॉलिसी में बात साफ की है ।  इस मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने इन टी कारों की घोषणा की।
तीन साल में 18000 करोड़ का निवेश करेगी 
फ़िलहाल बाजार में उपलब्ध KUV100 कार का इलेक्ट्रिक वर्जन   eKUV100  के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी अगले तीन वर्षों में 18000 करोड़  रुपए का निवेश करेगी। महिंद्रा कंपनी का बाज़ार में फ़िलहाल ई-वर्टियो इलेक्ट्रिक कार बाजार में है उसकी बिक्री अच्छी हो रही है ।   कंपनी द्वारा घोषित किये गए नई तीन कार इस वर्ष के आखिर तक लॉन्च करने की जानकारी गोयनका ने दी ।    साथ ही वर्ष 2021 तक यह कर बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की भी जानकारी दी है।