गूगल PUBG प्लेयर्स को दे रहा 200 रुपए का कूपन 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – PUBG मोबाइल खिलाड़ियों को गेम में खरीदारी करने के लिए गूगल 200 रुपए का एक विशेष कूपन दे रहा है. कूपन को पहले Google Play Store से लेना पड़ेगा। इसके बाद ही गेम में इस्तेमाल कर सकते हैं.
 कूपन का लाभ उठाने के लिए इसकी एक सिमित अवधि होगी 
इसका लाभ उठाने के लिए खिलाड़ियों को न्यूनतम 350 रुपए का मूल्य कुछ खरीदना होगा। कूपन का लाभ उठाने के लिए इसकी एक सिमित अवधि होगी। न तो गूगल और न ही Tencent ने यह घोषणा की है कब तक वह अपने इस ऑफर को जारी रखेगा। बता दे कि कूपन का लाभ रॉयल पीस सीजन 10 या किसी इन गेम आईटम पर ही लागू है, इसकी कीमत 350 रुपए है. आप गेम में जो सबसे सस्ता आईटम खरीद सकते है वह 350 रुपए का यूसी होगा जिस पर आपको 200 रुपए की छूट मिलेगी। इसकलए बाद आप 150 रुपए के मूल्य के लिए अतिरिक्त यूसी नंबर हासिल कर सकेगी। PUGB मोबाइल ने अपने सीजन 10 को 0. 15. 5 का अपडेट शुरू किया है. इस बार गेम एक फुच्चेरीस्टिक वास्टेलैंड थीम, जिसे फ्यूरी ऑफ़ द वेस्टलैंड्स नाम दिया गया है. सीजन 10 अपडेट के साथ ही टीम डेथमैच मोड़ में नया मैप Ruins भी एड किया गया है.