महाराष्ट्र की स्तिथि के लिए राज्यपाल जिम्मेदार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने साधा निशाना

पुणे,  25 नवंबर – सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज पी.बी. सावंत ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद राज्यपाल ने राजनीतिक परिस्थिति को जटिल बना दिया है. राज्यपाल ने राज्य में जो कुछ भी किया है वह संविधान के खिलाफ है. पुणे में अपने आवास पर एक हिंदी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये।

जो कुछ हुआ वह  निंदनीय है
उन्होंने कहा कि 22 नवंबर की रात और 23 नवंबर की सुबह जो कुछ हुआ वह निंदनीय है. भारत संसदीय लोकतान्त्रिक देश है. इसका मतलब ये होता है कि विधानसभा के सारे कामकाज की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष पर होता है. राज्यपाल को पहले   विधानसभा  की स्थापना करनी चाहिए थी और उसके बाद चुन कर आये विधायकों को शपथ दिलाना चाहिए था.
पहले विधान सभा की स्थापना करना चाहिए था 
विधानसभा का कामकाज सामान्य रूप से चलाने के लिए विधायक सभापति और उप सभापति के चयन करते है. इसके बाद राज्यपाल को सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए। लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा की स्थापना किये बिना राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।