‘इस’ दिग्गज एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे गोविंदा, रंगे हाथों पत्नी ने पकड़ा था होटल के कमरे में

मुंबई  : समाचार ऑनलाइन –  चार्मिगं बॉय के रूप में मशहूर गोविंदा 90 के दशक के पहले सुपर स्टार थे जो सबसे महंगे थे । लेकिन शादीशुदा होने के बाद भी उनके इश्क के खूब चर्चे रहे है । वह एक बॉलीवुड अभिनेत्री के प्यार में पागल रह चुके है ।
इन दोनों को गोविंदा की बीवी ने एक होटल में एक साथ एक कमरे में पकड़ लिया था । उस वक़्त गोविंदा की शादी टूटते टूटते बची थी ।

दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे

ये अभीनेत्री और कोई नहीं सांवली सलोनी चुलबुली रानी मुख़र्जी थी. दोनों की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद करते थे । दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और सारी हदे पार कर ली थी । इस घटना के बाद गोविंदा की पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी । रानी गोविंदा से शादी करना चाहती थी लेकिन गोविंदा की पत्नी ने रानी को साफ कह दिया  था कि वह उनके पति से दूर ही रहे । इसके बाद उनके रिश्ते धीरे धीरे खत्म हो गए ।