हिमाचल में और बर्फबारी, तापमान गिरा

शिमला (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों कुफरी, मनाली और डलहौजी में और अधिक बर्फबारी हुई, जिसके कारण शुक्रवार को तापमान कई डिग्री नीचे चला गया। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि यदि बर्फबारी जारी रही तो ऊपरी शिमला और चंबा जिले में राज्य-संचालित बसों की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शिमला में हल्की बर्फबारी देखी गई, लेकिन कुफरी और नारकंडा जैसी जगहों पर मध्यम बर्फबारी हुई। अधिकारी ने कहा, “लाहौल और स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार से मध्यम से भारी बर्फबारी हो रही है।” लाहौल और स्पीति के मुख्यालय केलांग में 11 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। चंबा जिले के भरमौर में 60 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि जिले के सुरम्य पर्यटन स्थल डलहौजी में 45 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।

मनाली का तापमान शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। शिमला का तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि केलांग का शून्य से 11 डिग्री कम, कल्पा का शून्य से 6 डिग्री कम और धर्मशाला में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां 31.6 मिलीमीटर बारिश हुई। शिमला, किन्नौर, मंडी और कुल्लू जिलों में लगातार हो रही बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है। मौसम विभाग के पूवार्नुमान में कहा गया है कि शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ हटने की संभावना है।