IAS Officer’s Daughter Suicide | मुंबई : IAS अधिकारी की बेटी ने 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, मंत्रालय के पास की घटना

मुंबई : पुणे समाचार ऑनलाइन – IAS Officer’s Daughter Suicide | मुंबई में एक आईएएस अधिकारी की बेटी द्वारा आत्महत्या करने जैसा खतरनाक कदम उठाने की घटना सामने आई है. आईएएस अधिकारी विकास रस्तोगी की बेटी ने इमारत की दसवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. मंत्रालय के पास बने इमारत की दसवीं मंजिल से छलांग लगाकर युवती ने अपना जीवन खत्म कर लिया है. युवती वकालत की पढ़ाई कर रही थी. (IAS Officer’s Daughter Suicide)

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लीपी रस्तोगी (उम्र-27) ने आत्महत्या की है. उसने किस वजह से आत्महत्या की है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन इस घटना से प्रशासकीय गलियारे में खलबली मच गई है. विकास रस्तोगी शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत है. लीपी रस्तोगी ने जब दसवीं मंजिल से छलांग लगाई तो वह नीचे खड़ी बाइक पर गिरी. इसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लीपी रस्तोगी LLB कर रही थी. उसने आत्महत्या करने से पूर्व चिठ्ठी छोड़ी है. लेकिन उसमें लिखी बातें अब तक सामने नहीं आई है. यह चौंकाने वाली घटना मध्य रात्रि में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस युवती की मां राधिका रस्तोगी चलन विभाग में सचिव है.

मुंबई मंत्रालय के पास सुनीती नामक इमारत है. इसी इमारत की दसवीं मंजिल से छलांग लगाकर लीपी रस्तोगी ने आत्महत्या की है. इस इमारत में आईएएस अधिकारी और कुछ मंत्रियों का घर है. सुबह तीन बजे उसने छलांग लगाकर अपना जीवन खत्म कर लिया. उसे जीटी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. इस मामले में पुलिस ने अनैसर्गिक मृत्यू का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है.

Hadapsar Pune Crime News | पुणे : जन्मदाता पिता ने किया नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत, कुकर्मी बाप गिरफ्तार

Manoj Jarange Patil At Pune Shivaji Nagar Court | मनोज जरांगे पाटिल पुणे के कोर्ट में पेश, आखिर क्या है मामला? (Video)

Blood Sample Temparing Case | पुणे हिट एंड रन प्रकरण : ब्लड सैंपल में हेरफेर करने के मामले में ससून की नर्स पुणे पुलिस की ‘रडार’पर (Video)

Dr Shrihari Halnor On Dr Ajay Taware | डॉ. अजय तावरे के दबाव की वजह से ब्लड का सैंपल बदला, डॉ. श्रीहरी हलनोर का खुलासा