आईडीबीआई बैंक प्राइवेट बैंक बना, मोबाइल और वेब आधारित नई सेवा की शुरुआत की 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – बेहतर उपभोक्ता सेवा और प्रतिस्पर्धा के दौर में ठीके रहने के लिए सरकारी संस्थाएं ही नहीं बलिक बड़े स्तर पर प्राइवेट सेक्टर में भी बड़ा बदलाव आ रहा है।  इसलिए हर संस्था जो सीधे नागरिक सेवाओं से जुड़ी है वह अपने ग्राहकों को बेहतर फील कराने में जुटी रहती है ।  इसी क्रम में आईडीबीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट खोलने और उसे चालू करने उपभोक्ताओं को मदद के लिए मोबाइल और वेब आधारित नई सेवा की शुरुआत की ह ।  बैंक दवारा जारी एक बयान में कहा है कि इसके जरिये ग्राहक आधार ई -केवाईसी या क्यूआर कोड पद्दति के जरिये अपना आकउंट खोल सकते हैं ।  गौरतलब है कि आईडीबीआई में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी ) का मालिकाना है ।
एलआईसी दवारा आदिग्रहण के बारे में सरकारी बैंक आईडीबीआई बैंक की कैटोगरी बदल  गई है ।  आरबीआई के नए सर्कुलर में आईडीबीआई  कैटोगरी बदल गई है ।  अब वह सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट बैंक बन गई हैं ।
ग्राहकों के लिए ये होगी सुविधाएं
इससे कागजी कार्यों से पूरी तरह छुटकारा मिल जायगा
इसके जरिये बैंक अकाउंट चंद मिनटों में सक्रिय हो जायगा
इस तरह से बैंक अकाउंट खोलने वाले उपभोक्ता बैंक की किसी भी बब्रांच से चेक और डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।