अगर मोदी फिर PM बने तो भारत-पाक में शांति की संभावना ज्यादा 

नई : समाचार ऑनलाइन – बीते कुछ महीनों में भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ गए है। इसी बीच भारत में लोकसभा चुनाव ने जोर पकड़ ली है। भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव पर पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि अगर बीजेपी सत्ता में आई और एक बार मोदी प्रधानमंत्री बने तो दोनों देश में शांति बने रहने की उम्मीद जयादा है।

आगे इमरान खान ने कहा अगर कांग्रेस की सर्कार बनती है तो कांग्रेस पाकिस्तान और कश्मीर मुद्दों को हल करने से पीछे हट सकती है। अगर भाजपा सत्ता में आती है तो कश्मीर मुद्दे पर समाधान निकल सकता है।

इजराइल के पीएम से की तुलना –
हालांकि इसके बाद मोदी पर निशाना साधते हुए इमरान खान ने कहा मोदी इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरह दर और राष्ट्रवाद फैला कर चुनाव जितने की कोशिश कर रहे है। नरेंद्र मोदी के शासन में पूरे भारत में मुसलमान अलगाव महसूस कर रहे हैं।

इसके साथ इमरान ने जम्मू-कश्मीर स्पेशल कानून पर बीजेपी द्वारा बदलाव का प्रस्ताव रखने पर कहा , यह सच में चिंताजनक है जो सकता है यह चुनाव जितने के लिए हो।