अगर आप मोदी विरोधी हैं, तो आप लादेन के समर्थक हैं

नई दिल्ली: अगर आपको केंद्र सरकार की नीतियों पर आपत्ति है और उसके लिए आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं, तो आप आतंकी हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन से कम नहीं हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कह रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का विरोध हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन का समर्थन करने वाले कर रहे हैं। आपको याद होगा कि गिरिराज ने ही 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी विरोधियों को पाकिस्तान जाने के लिए कहा था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “एक तरफ जिस तरह से लोग पीएम मोदी के विरोध में खड़े हो रहे हैं, किसी में हिम्मत नहीं है कि पीएम मोदी की तरफ से किए गए विकास के विरोध में ख़ड़े हों। नरेंद्र मोदी का विरोध वह लोग कर रहे हैं, जो जातिवाद, लादेन और अलगाववादियों का समर्थन करते हैं”। बिहार के नवादा से सांसद गिरिराज सिंह मोदी सरकार में सूक्ष्‍म एवं लघु उद्योग मंत्री हैं। वे अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इससे पहले भी वह बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए नसबंदी कराने और मुस्लिमों की बढ़ती आबादी को देश के लिए खतरा बताकर विवादों में फंस चुके हैं।