IIT के छात्रों ने बनाया महज 399 में AC, Amazon पर उपलब्ध

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मौजूदा समय में पूरा देश गर्मी से परेशान है। हर कोई गर्मी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे है। इस बीच बाजार में एसी में बिक्री बढ़ गई है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल आईआईटी दिल्ली ( IIT DELHI ) के छात्रों और प्रोफेसरों की एक टीम ने तैयार एक एसी फ़िल्टर तैयार किया है। जिसका नाम इनोवेटिव नैनोक्लीन एसी फिल्टर रखा है।

जानकारों का कहना है कि ये करीब घंटे के अंदर पार्टिकुलेट मैटर 2.5 को रोकने में सक्षम है। इससे सांस से जु़ड़ी बीमारियां भी कम होगी या फिर जिन्हें सांस से जुड़ी समस्या है उन्हें इसके चलने से कोई परेशानी नहीं होगी। इस एसी फ़िल्टर में ठंडी हवाएं के साथ-साथ एयर प्यूरीफायर भी काम करेगा। बताया जा रहा है की ये सबसे किफायती नैनो क्लीन एसी फिल्टर हैं। इसे आप विंडो या स्पलिट एसी दोनों में लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके के लिए एसी के बाहर प्लास्टिक ढक्कन को हटाकर जाली लगाना होगा। ऐसे में एसी से साफ हवा मिलेगी। इस फिल्टर को कंपनी की वेबसाइट nasofilters.com और अमेजन (Amazon ) पर भी जाकर खरीद सकते है। इसकी कीमत महज 399 रुपये है।