बंगाल में पहले 2 घंटों में 18 प्रतिशत मतदान

कूच बिहार/अलीपुरद्वार (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्र में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और ईवीएम में गड़बड़ियों के बावजूद पहले दो घंटों में 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इन संसदीय क्षेत्रों में लगभग 34 लाख मतदाता हैं, जिनमें से सुबह नौ बजे तक लगभग 18.10 प्रतिशत ने अपने वोट डाले।

दोनों संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई थीं। कूच बिहार में कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी आने के बाद कुछ समय के लिए मतदान बंद हो गया। तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र नाथ घोष ने साजिश का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने जिला अधिकारी से इसकी शिकायत की है।

टीवी पर कूच बिहार में तृणमूल कांग्रेस के बूथ स्तर के कुछ कार्यकर्ता घायल दिखाई दिए। प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी ने हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया। जहां कूच बिहार संसदीय सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, वहीं अलीपुरद्वार सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। कुल 34,54,274 मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें 16,81,051 महिला मतदाता तथा 29 ‘अन्य’ श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। दोनों संसदीय क्षेत्रों में कुल 3,844 मतदान केंद्र हैं। दोनों जिलों में प्रदेश पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की 83 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। साल 2014 में तृणमूल ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।