पुणे में रिक्शा में सामान रखकर रास्ता भूला डीलर, पुलिस की मदद से डीलर को मिला सामान

– पुलिस द्वारा डीलर को ढूंढकर वापस किया सामान

पुणे समाचार ऑनलाइन – भोर से पुणे दुकान के लिए सामान पहुंचाने आया डीलर पुणे में ही रास्ता भटक गया था। रिक्शा में सामान रखवाकर खुद रास्ता भटकने वाले डीलर को ढूंढकर खडक पुलिस ने उसका सामान सही सलामत वापस दिलवाया। रिक्शावाले की ईमानदारी के चलते यह संभव हो सका है। रिक्शावाले को डीलर ने सामान पहुंचाने के लिए कहा था और साथ ही रिक्शा के पीछे जाते समय डीलर रास्ता भटक गया था। जिस स्थान में सामान पहुंचाने को कहा था, वहां पर डीलर नहीं मिलने की वजह से रिक्शावाला काफी परेशान हो गया था। काफी तलाश और पूछताछ करने के बाद जब डीलर नहीं मिला तो रिक्शावाले ने पूरा सामान पुलिस चौकी में जमा करा दिया। सामान को उसको सही मालिक तक पहुंचाने के लिए खडक पुलिस ने काफी मदद की।

पैकिंग के बोरी में ट्रैवल एजंसी के लेबल के जरिए डीलर को ढूंढ निकाला और उसका कीमती सामान उसे वापस किया गया। पैकिंग में 10 बोरे वेफर्स, मूंगफली, नमकीन और अन्य खाद्यपदार्थ थे। जिससे डीलर कोंढवा स्थित दुकान में भोर से पुणे देने के लिए आया था। भोर से बस में यह सामान लाया गया था। बस से उतरने के बाद यह सामान रिक्शा में रखा गया और रिक्शावाले को कहा गया कि कोंढवा में बागवान मस्जिद के पास एक दुकान में पहुंचाना है। मैं रिक्शा के पीछे पीछे आता हूं। ऐसी बात होने के बात रिक्शावाला सामान लेकर कोंढवा के लिए निकाला था, लेकिन डीलर वाला रास्ता भटक गया था। रिक्शावाला बताए गए पत्ते पर पहुंच गया, पर डीलरवाला नहीं पहुंचा। रिक्शावाले ने 1 घंटे तक डीलर का इंतजार किया। जिस जगह से रिक्शा डीलरवाले ने पकड़ी थी, वहां जाने के बाद भी रिक्शावाले को डीलर का कुछ पता नहीं चला।

रिक्शावाले ने तुंरत सुभाषाचौकी में सारा सामान जमा करवाया और सारी सच्चाई बतायी। खडक पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी ने कार्य किया। पैकिंग बैग में लगे लेबल के जरिए ट्रांसपोर्ट वाले तक पहुंचे और डीलर का नंबर खोज निकाला। डीलर को फोन कर चौकी बुलाकर उसे सारा सामान सौंप दिया गया।