चाकण में ज़िला परिषद स्कूल के नए भवन का उदघाटन

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

चाकण के वराले में ज़िला परिषद स्कूल के नए भवन का निर्माण किया गया है जिसका गुरुवार को उदघाटन किया गया। यह भवन सामुदायिक संपर्क अभियान के हिस्से के तौर पर कॉर्निंग इंडिया के प्रयासों के माध्यम से बनाया गया है। यह स्कूल पुणे में कॉर्निंग इंडिया के ऑप्टिकल फाइबर विनिर्माण संयंत्र से लगभग एक मील दूर है। यहाँ कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के 90से अधिक विद्यार्थियों की क्षमता है।

उदघाटन समारोह में पुणे जिला परिषद की ओर से इंदिरा असवर, शरद बुट्टेपाटिल और संजय नाईकाडे ज़िला परिषद पुणे; ग्राम पंचायत की ओर से बेबी-ताई बुट्टेपाटिल, सागर आंद्रे और विश्वास बुट्टेपाटिल तथा कॉर्निंग इंडिया के मैनेजिंग डिरेक्टर अमित बंसल उपस्थित थे। इस समारोह में स्कूल के कुछ विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रम पेश किए। यह नया स्कूल भवन 30 साल पुराने जर्जर हो रहे मकान की जगह पर बनाया गया है जिसमें पहले 58 विद्यार्थी पढ़ते थे।

इस मौके पर कॉर्निंग इंडिया के एमडीअमित बंसल ने कहा कि, कॉर्निंग में, हम अपने पर्यावरण को संरक्षित करके, जिम्मेदार व्यापार और विनिर्माण प्रक्रियाओं में शामिल होने से दुनिया में सकारात्मक अंतर लाने के लिए हर दिन प्रयास करते हैं। हमारी मान्यता है कि सकारात्मक पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन-संचालन से संबंधित व्यावसायिक पद्धतियों के प्रति कमिटमेंट से हमें अपनी कंपनी को मजबूत बनाने, अपने स्टेक होल्डर्स का भरोसा बरकरार रखने और ग्राहकों तथा समाज की बेहतर सेवा करने में मदद मिलती है।”

पुणे ज़िला परिषद के शरद बुट्टेपाटिल ने कहा कि,“कॉर्निंग के साथ हमारा संबंध अनेक वर्ष पुराना है। हम वराले जेडपी स्कूल में स्टूडे्ंटस की शिक्षा में लगातार सहयोग के लिए कॉर्निंग के आभारी हैं। शिक्षा भावी पथप्रदर्षकों के षिक्षण एवं ज्ञान की आधारशीला है और नए स्कूल भवन से स्थानीय समुदाय के बच्चों के लिए प्राथमिक स्तर की षिक्षा और भी सुलभ बनेगी।”

वराले ज़िला परिषद स्कूल के साथ अपने दीर्घकालीन संबंध के दौरान कॉर्निंग ने इसके पहले ई-लर्निंग सुविधाएँ और वाटर फिल्टर सिस्टम दिया था। इस नवीनतम प्रोजेक्ट के लिए कॉर्निंग ने स्टूडेंट्स को एक समग्रतापूर्ण,रचनात्मक और प्रेरक वातावरण मुहैया करने के उद्देश्य से स्कूल के अधिकारियों से मिलकर नए भवन की डिजाइन तैयार की। कॉर्निंग अगले दो-तीन वर्षों में उच्चतर वर्गों के लिए स्कूल की विस्तार योजना पर काम कर रहा है।