यह 15 अगस्त जम्मू-कश्मीर के लिए होगा कुछ खास, फहराए जायेंगे सभी पंचायतों में तिरंगा!   

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें इस साल 15 अगस्त यानि की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी पंचायतों में तिरंगा फहराने की योजना बना रहे है। जम्मू-कश्मीर के लिए यह एक ऐतिहासिक पल हो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी मकसद से केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में 10 हज़ार सुरक्षाकर्मी की तैनाती की है।

यह संख्या अब बढ़कर 28 हज़ार होगी। यानि की केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में 28000 जवान और भेजेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कश्मीर में सीएपीएफ की 280 कंपनियां यानी करीब 28 हजार और जवानों की तैनाती का फैसला किया है। जिसमें सीआरपीएफ कर्मी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, ‘कई पंचायतें चाहती हैं कि उनके यहां स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। अतिरिक्त बलों की तैनाती इसीलिए की गई है कि ऐसा किसी बाधा और अप्रिय घटना के बगैर हो।’ बता दें कि धारा 370 और 35 ए के मुद्दे पर जम्मू कश्मीर के सियासी दल लगातार न केवल अपनी आशंका जाहिर कर रहे हैं बल्कि केंद्र सरकार को चुनौती भी दे रहे हैं। हालांकि सरकार ने साफ कर दिया कि उन जवानों की तैनाती का 370 और 35 ए धाराओं से संबंध नहीं है।
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहराने का यह फैसला विधानसभा चुनाव के लिए उचित माहौल बनने में मदद करेगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव इसी साल होने है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।