जेटली का मोदी से आग्रह, मुझे कैबिनेट में शामिल ना करें

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)|  पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें नए मंत्रीमंडल में शामिल ना करने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, “मैं यह निवेदन करने के लिए आपको औपचारिक रूप से पत्र लिख रहा हूं कि मुझे खुद को, अपने इलाज और अपने स्वास्थ्य को उचित समय देना चाहिए और इसलिए फिलहाल नई सरकार में मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए।”