Jalgaon Police Officer Dead In Accident | जांच के लिए जा रही गाड़ी पर पेड़ गिरी; सहायक पुलिस निरीक्षक सहित चालक की मौत

जलगांव : पुणेसमाचार ऑनलाइन –Jalgaon Police Officer Dead In Accident | जांच के लिए जा रहे आर्थिक अपराध शाखा की टीम की गाड़ी पर पेड़ गिरने से सहायक पुलिस निरीक्षक, चालक की मौत हो गई. गाड़ी के अन्य तीन कर्मचारी भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए है. जख्मियों को एरंडोल ग्रामीण हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.( Jalgaon Police Officer Dead In Accident)

एरंडोल – कासोदा की तरफ जाते वक्त अंजनी डैम के पास सड़क पर गुरुवार की रात पौने नौ बजे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. जलगांव आर्थिक अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सुदर्शन दातीर, चालक अजय चौधरी की मौत हुई है. चंद्रकांत शिंदे, नीलेश सूर्यवंशी, भरत जेठवे गंभीर रुप से जख्मी हो गए है.( Jalgaon Police Officer Dead In Accident )

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, आर्थिक अपराधर शाखा के पुलिस टीम पिलखोड के एक मामले में जांच के लिए जा रही थी. अंजनी डैम से सटे सड़क किनारे की एक पेड़ उनकी गाड़ी के अगले हिस्से पर गिरी. इसमें चालक व आगे बैठे सहायक निरीक्षक सुदर्शन दातीर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने पर कासोदा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक योगिता नारखेडे तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पुलिसकर्मियों को बाहेर निकाला. उन्हें एरंडोल ग्रामीण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.

 

Web Title : Jalgaon Police Officer Dead In Accident | While going to investigate, a tree fell on the car; Driver dies along with assistant police inspector