महायुति में जल्लोष; महागठबंधन में ‘सस्पेंस’ कायम

पिंपरी: संवाददाता | राष्ट्रवादी कांग्रेस के आकांक्षियों की धड़कनें हुई तेज
जैसे उम्मीद थी सत्तादल भाजपा ने चिंचवड़ विधानसभा से मौजूदा विधायक लक्ष्मण जगताप और भोसरी विधानसभा से मौजूदा विधायक महेश लांडगे को प्रत्याशी घोषित कर दिया। यहां शिवसेना ने मौजूदा विधायक एड गौतम चाबुकस्वार को पहले ही प्रत्याशी घोषित किया है। मंगलवार को भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद जहां महायुति में जल्लोष का माहौल है वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस व कांग्रेस महागठबंधन में प्रत्याशियों को लेकर ‘सस्पेंस’ कायम है। अब तक प्रत्याशी तय न होने के चलते राष्ट्रवादी के आकांक्षियों की धड़कनें तेज हो चली हैं।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में विधानसभा की तीन सीटें हैं, इनमें से चिंचवड़ की सीट से लक्ष्मण जगताप इस बार हैट्रिक साधने की तैयारी में हैं। वहीं भोसरी की सीट से महेश लांडगे और पिंपरी की सीट से गौतम चाबुकस्वार दूसरी बार विधायकी के लिए अपना नसीब आजमा रहे हैं। जगताप 2009 में पहली बार बतौर निर्दलीय और 2014 में भाजपा की टिकट से विधायक चुने गए हैं। महेश लांडगे ने 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस के तत्कालीन विधायक विलास लांडे से असंतुष्ट सर्वदलीय नेताओं को एकजुट कर बतौर निर्दलीय के परचम लहराया था। जबकि राष्ट्रवादी के तत्कालीन विधायक अण्णा बनसोडे के ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ के चलते एड चाबुकस्वार को विधायकी की लॉटरी लगी थी।
गत विधानसभा चुनाव के दौरान रही मोदी लहर का भारी असर हालिया हुए लोकसभा चुनाव में भी देखा गया। इसके चलते सत्तादल भाजपा के हौसले बुलंद है। शिवसेना के साथ युति, सीटों के बंटवारे, सीटों की अदला बदल आदि को लेकर चर्चा, बैठकों की मैराथन के बाद बीती रात महायुति की घोषणा की गई। इसके बाद आज भाजपा ने विधायक जगताप व विधायक लांडगे समेत 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। जबकि शिवसेना ने इससे पहले ही विधायक एड चाबुकस्वार को प्रत्याशी घोषित कर दिया। प्रत्याशी घोषित होने के बाद पिंपरी चिंचवड़ में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस में अब तक ‘सस्पेंस’ बना हुआ है। वहीं कांग्रेस पार्टी अभी भी तीन में से एक सीट मिलने की उम्मीद में है।
प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही भाजपा विधायक महेश लांडगे ने न केवल अपने प्रचार की शुरुआत कर दी है बल्कि भोसरी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार की लिहाज से बाजी भी मार ली है। यहाँ शिवसेना द्वारा दोबारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद विधायक चाबुकस्वार के हौसले बुलंद हो गए हैं। शिवसेना भवन में प्रमुख नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के जरिये उन्होंने भी प्रचार की शुरुआत कर दी है। इसके विपरीत चिंचवड़ के विधायक लक्ष्मण जगताप एकदम निश्चिंत रहे हैं। क्योंकि राष्ट्रवादी की उनके मुक़ाबले तगड़े प्रत्याशी की तलाश ही अब तक पूरी नहीं हो सकी है। वे कल (गुरुवार) सुबह नौ बजे प्राधिकरण स्थित निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं। इससे पहले एक विशाल रैली के जरिये वे जोरदार शक्ति प्रदर्शन करेंगे। एड चाबुकस्वार भी कल दोपहर एक बजे रैली के जरिये शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं। वहीं विधायक लांडगे शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वे भी जोरदार शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं।