झारखंड : सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या की

रांची (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – झारखंड के लातेहार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित रूप से छुट्टी नहीं मिलने के कारण खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने कहा, “उत्तरप्रदेश के रहने वाले बिरेन्द्र कुमार रावत ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने कमरे में गए और सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।” रावत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।