रांची : कार्यक्रम स्थल के बाहर शिक्षकों का हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठियां

रांची | समाचार एजेंसी – छत्तीसगढ़ की तर्ज़ पर सेवा में स्थाईकरण व वेतनमान की मांग को लेकर राज्य भर से आये हज़ारों पारा शिक्षकों ने गुरुवार को मोहराबादी मैदान में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थल के बाहर जम कर बवाल किया ।अलग-अलग जगहों पर टोली बनाकर हंगामा कर रहे पारा शिक्षकों पर पुलिस ने कई बार लाठिया बरसाई ।
इससे पारा शिक्षक उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी । उन्हें रोकने के लिए पुलिस  आंसू गैस छोड़े, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए । इससे पूर्व पारा शिक्षको ने काला झंडा दिखाने के साथ काले बैलून भी उड़ाये । बीच-बीच में पुलिस से नोकझोक भी होती रही । पुलिस ने लगातार कार्यक्रम स्थल पर जाने रोकती रही । इसके बाबजूद सैकड़ों शिक्षक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके थे ।

इस बीच करीब एक बजे महात्मा गाँधी की प्रतिमा के पास हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिया पारा शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा के पीटा । इससे कई पारा शिक्षक घायल हो गये । चतरा के महावीर मंडल का सिर फूट गया । वही, धनबाद के दाये पांव में चोट लगी है ।

लाठियों के इस्तेमाल को लेकर मोहन भागवत और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस  

गिरिडीह के इम्तियाज़ आलम की नाक से खून बहता रहा । कार्यक्रम स्थल की दूसरी ओर ऑक्सीजन पार्क की तरफ भी सैकड़ो पारा शिक्षक जमे हुए थे, जो सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे । इस बीच वह भी पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें हटाने का प्रयास किया । इससे बौखलाये पारा शिक्षक जवाब में पथरबाजी करने लगे । इसके बाद तो पुलिस के जवान और आक्रोशित होकर लाठियां भांजने लगे, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई ।

कुछ देर बाद पथरबाजी बंद होतेही पुलिस के जवान आंसू गैस के गोले दागने लगे । रुक-रुक कर छह गोले दागे गए । वही, मोरह्बादी मैदान स्थित सब्जी मार्केट की ओर पारा शिक्षक पुतला दहन कर रहे थे । पुतला दहन करने वाले पारा शिक्षकों को पुलिस माना करती रही, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी । यहाँ भी पुलिस ने लाठी चार्ज कर पारा शिक्षकों को खदेड़ा । इसके बाद पारा शिक्षक वह से भाग कर टीआरआई के पास वाले मैदान में जम गए । बवाल के दौरान पारा शिक्षकों दवारा की गई पथरबाजी से  मैदान व आर्मी कैंट की तरफ लगी कई लाइटे क्षतिग्रस्त हो गई।