कर्नाटक : माकपा ने दुर्व्यहवार को लेकर नेता को पदों से हटाया

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)|मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को कहा कि उसने कर्नाटक राज्य समिति के सचिव जी.वी.श्रीरामा रेड्डी को ‘गंभीर दुर्व्यवहार’ के आरोपों की वजह से सभी पदों से हटा दिया है।

माकपा ने एक बयान में कहा कि उसने यू. बसवराज को कर्नाटक इकाई का नया सचिव चुना है।