शुक्रवार रिलीज हो रही है “केदारनाथ”, जानें फिल्म में क्या है खास

पुणे : समाचार ऑनलाइन – सारा अली खान के लिए 7 दिसंबर का दिन सबसे बड़ा दिन है। क्योंकि इसी दिन सारा की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सारा, सुशांत सिंह के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर हैं। फिल्म में ‘केदारनाथ’ की खूबसूरत वादियों के अलावा तबाही का मंजर भी दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही लव-जिहाद और सुशांत-सारा के बोल्‍ड सीन आदि को लेकर फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में गई है। हालांकि ट्रेलर आउट होने के बाद से दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया है।

क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म साल 2013 में केदारनाथ में हुई भीषण त्रासदी पर बेस्ड है। जल प्रलय में हजारों श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। ‘केदारनाथ’ के मेकर्स ने इस प्रलय वाले सीन से ही फिल्म का प्लॉट तैयार किया है। फिल्म में एक मुस्लिम पिट्ठू को हिन्दू लड़की से प्यार हो जाता है। घरवाले इस प्यार के खिलाफ हैं, लेकिन देखना यह है कि इस प्रलय के बाद उनके रिश्ते में कौन सा मोड़ आता है। फिल्म का नायक है एक मुसलिम पिट्ठू यानी मंसूर जो केदारनाथ में श्रद्धालुओं को बांस की बनी टोकरी में बैठाकर पीठ पर लादकर यात्रा करवाता है। ऐसी ही उसकी एक कस्टमर है अमीर हिंदू लड़की, मुकु जो केदारनाथ धाम तक तीर्थ यात्रा करने जाती है। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। जैसे-जैसे उनका रिश्ता बढ़ता है उनको कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

‘काय पो छे’, ‘एम.एस.धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से काफी तारीफ पा चुके सुशांत सिंह राजपूत को इस फिल्म से काफी उम्मीद है। वहीं, ‘रॉक ऑन’, ‘काय पो छे’ और ‘फितूर’ जैसी चर्चित फिल्में देने के बाद अभिषेक कपूर की ‘केदारनाथ’ इस साल की रोमांटिक और मोस्ट अवेटेड ड्रामा फिल्म है। बता दें कि अभिषेक कपूर अपने करियर के शुरुआती दौर में, ‘उफ़ ये मोहब्बत’ और ‘शिकार’ जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम कर चुके हैं।

‘केदारनाथ’ सैफ अली खान की बेटी सारा की पहली फिल्म है। इस फिल्म को लव जिहाद जैसे विवादों के अलावा प्रोड्यूसर्स के आपसी झगड़ों का भी सामना करना पड़ा है। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सारा अली खान की हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म का बजट 45 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है।

फिल्म देखने की खास वजह

सारा अली खान
सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की खूबसूरत बेटी सारा अला खान की यह डेब्यू फिल्म है। बतौर डेब्यू कलाकार वह काफी परफेक्ट नजर आ रही हैं। देखना यह होगा कि ऐक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी और दर्शकों का दिल जीतने में यह खान गर्ल कितना कमाल दिखा पाती है।

अभिषेक कपूर और सुशांत की बॉन्डिंग
निर्देशक अभिषेक कपूर के साथ सुशांत की साल 2013 में आई फिल्म ‘काई पो चे’ आई थी। इसके बाद से ही दर्शक इस जोड़ी को एक बार फिर साथ देखना चाहते थे, उनकी ये इच्छा ‘केदारनाथ’ से पूरी होने जा रही है।

थ्रिल भरे सीन
‘केदारनाथ’ के सीन में कुछ भयंकर बाढ़ और तूफान के ऐसे सीन हैं, जिसे सिनेमा हॉल के बड़े पर्दे पर शायद आप सांसें थामकर देखते रह जाएं। फिल्म के एक सीन में ज़बरदस्त थ्रिल है जब सुशांत नंदी के सींग को थामे पानी में खुद को बहने से रोकने की जद्दोजहद करते दिखते हैं।

रिलीज से पहले मुश्किल में पड़ी ‘केदारनाथ’
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार को फिल्म ‘‘केदारनाथ’’ के खिलाफ एक याचिका दायर करके फिल्म पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के आरोप लगाया गया है। स्वामी दर्शन भारती की ओर से दायर जनहित याचिका में आरोप है कि फिल्म हिंदुओं के तीर्थ पर ‘‘भद्दा धब्बा’’ है। जनहित याचिका में लगाये गए आरोपों में से एक यह भी है कि फिल्म में भगवान केदारनाथ का अपमान किया गया है। जनहित याचिका में दावा है कि फिल्म के ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि मुस्लिम इस क्षेत्र में सदियों से रह रहे हैं, जबकि असलियत में वहां कोई मुस्लिम नहीं रहता।