Khadki Pune Crime News | पुणे : नौकरी का झांसा देकर 9 लोगों को लगाया लाखों का चूना, 5 लोगों पर FIR

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Khadki Pune Crime News | कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर अलग अलग कारण बताकर शिकायतकर्ता व अन्य 9 लोगों से 59 लाख 68 हजार 500 रुपये लिए. उन्हें कंपनी का लोगो वाला फर्जी लेटर देकर आर्थिक ठगी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में खडकी पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है. यह घटना अगस्त 2021 से मई 2023 के दौरान खडकी में हुई. (Khadki Pune Crime News)

इस मामले में संदीप बबन इंदलकर (उम्र-51, नि. रघुकुलनगरी, औंध रोड, खडकी, पुणे) ने खडकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर धनंजय लक्ष्मण कारखानीस (उम्र-30, नि. बी.ई.जी. एंड सेंटर, खडकी), तुषार धनंजय कारखानीस, रोहित धनंजय कारखानीस, नूतन धनंजय कारखानीस, श्रावणी देबनाथ के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 465 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी धनंजय और तुषार कारखानीस को रोहित कारखानीस ने नौकरी लगाने के लिए पैसों की जरुरत होने की बात कहकर शिकायतकर्ता से 1 लाख 87 हजार रुपए लिए. लेकिन उसने समय पर पैसे वापस नहीं किए. इस बीच अगस्त 2021 में कोल इंडिया कंपनी में कोविड की वजह से जगह रिक्त होने की बात बताई. उसे भरने की बात आरोपियों ने शिकायतकर्ता से कही. उनकी बेटी को कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर शिकायतकर्ता से 16 लाख 63 हजार रुपए रोहित के बैंक एकाउंट में जमा करने के लिए कहा.

इसके बाद अक्टूबर 2021 में रोहित ने शिकायतकर्ता व उनकी बेटी को खडकी के अपने घर पर बुलाया. लड़की का रजिस्ट्रेशन करने की बात कहकर उसके अंगूठे का निशान कागज पर लिया. इसके अलावा अन्य 9 उम्मीदवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, विमान टिकट, रहने के पैसे लगने की बात कहकर उनसे 41 लाख 18 हजार 500 रुपए लेकर नौकरी लगाने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपियों ने कोल इंडिया कंपनी के लोगो वाला फर्जी व नकली मेडिकल लेटर शिकायतकर्ता व अन्य 9 लोगों को भेजकर आर्थिक ठगी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Murlidhar Mohol | पुणे शहर के राजस्थानी समाज ने भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को दिया समर्थन

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | अक्षय तृतीया पर ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति’ को आम का नैवद्य (Video)