मप्र में हल्के बादल छाए, बारिश की संभावना

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश में रविवार की सुबह से आसमान पर हल्के बादलों का डेरा है, जिससे गर्मी का असर कम है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। राज्य में रविवार की सुबह से कहीं हल्के बादल छाए हैं तो कहीं बारिश का क्रम बना हुआ है। मानसून की सक्रियता से गर्मी का असर कम है, मगर बारिश का दौर थमते ही उमस सताने लगती है। रविवार को गर्मी से राहत है। बीते 24 घंटों के दौरान मंडला में 29 मिलीमीटर, नौगांव में 32.6, उमरिया 40़1 मिलीमीटर, होषंगाबाद 74.4, ग्वालियर 26़1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, आगामी 24 घंटों में राज्य के राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश तक हो सकती है।

राज्य में गर्मी से राहत है। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.2, ग्वालियर का 25़1 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23़8 सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 33.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा।