फिर से लग सकता है लॉकडाउन, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिए संकेत

मुम्बई : एक बार फिर से राज्य में कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसलिए कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक निर्णय लिये जाएंगे। लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं इस पर भी विचार किया जा रहा है। अजित पवार ने कहा कि थोड़ी देर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक होगी उसमें कोरोना मरीज़ो की बढ़ती संख्या पर सविस्तार चर्चा होगी।

पवार ने कहा कई लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। कोरोना प्रतिबंधक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए ऐसी परिस्थिति निर्माण हो गयी है कि अब कठोर निर्णय लेने की नौबत आ गयी है। जनवरी के अंत तक कोरोना नियंत्रण में था, लेकिन फरवरी में फिर से मरीज़ो की संख्या बढ़ रही है। अब कोरोना मरीज़ो की संख्या ना बढ़े इसके लिए जो आवश्यक निर्णय लेने होंगे वो लिये जाएंगे। मुम्बई के अलावा  अमरावती, अकोला और यवतमाल में मरीज़ो की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सिर्फ शहरी क्षेत्रो में या ग्रामीण क्षेत्रो में भी लॉकडाउन लगाना है क्या… इस पर विचार चल रहा है।