नौकरी की तलाश है, तो जानें कहां हैं वैकेंसी

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 
देश भर में लोग नौकरी की तलाश में भटक रहे है। हाथ में डिग्री है पर नौकरी के लिए जाए कहा पता नहीं। आपको बता दे की अगर आप नौकरी की तलाश में है तो देश भर में कई रिक्तियां है।
 मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय से आई जानकारी के मुताबिक देश भर में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में संकाय सदस्यों के 5,606 से अधिक पद खाली हैं जबकि प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में ऐसी 2,806 रिक्तियां हैं।
[amazon_link asins=’B019XSHB7O’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’727fe3a0-9ef5-11e8-aa7d-af908d12164c’]
एचआरडी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, ‘वानिवृत्ति, इस्तीफे और छात्रों की बढ़ती संख्या के कारण अतिरिक्त आवश्यकताओं के चलते रिक्तियां होती रहती हैं’।
एनआईटी और भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी) में 1870 पद खाली हैं जबकि भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) में 258 पद खाली है।
खबरों के मुताबिक छात्रों की पढाई प्रभावित न हो, इसलिए संस्थान विभिन्न उपाय कर रही है। इन सब के साथ ही भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) में 324 पद खाली हैं। प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर स्कूल में 96, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरू में 88, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआरएस) में 100 पद खाली हैं।