महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पंढरपुर में महापूजा करने से रोकने की चेतावनी

पंढरपुर। पुणे समाचार ऑनलाइन

मराठा समाज को आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा ने फिर एक बार आक्रामक रुख अख्तियार किया है। मराठा आरक्षण समेत समाज की अन्य लंबित मांगों को लेकर महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए मुख्यमंत्री को पंढरपुर में आषाढ़ी एकादशी की महापूजा करने से रोकने की चेतावनी दी है। बीती शाम श्रीराम मंगल कार्यालय में मराठा क्रांति मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक हुई, जिसमें यह फैसला किया गया।

मराठा आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर राज्यभर में मराठा समाज के 58 मोर्चे निकले, जिसमें लाखों की तादाद में लोग शामिल हुए। इसके बावजूद राज्य सरकार समाज की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही। अब आरक्षण का फैसला होने तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पंढरपुर की महापूजा नहीं करने दी जाएगी, ऐसा इस बैठक में तय किये जाने की जानकारी मराठा क्रांति मोर्चा के राज्य समन्वयक राजाभाऊ गायकवाड ने बताया।

इन बैठक में सरकार के उदासीन रवैये पर कड़ी नाराजगी जताते हुए यह राय जताई गई कि सरकार मराठा समाज की सहनशीलता का अंत देख रही है। ऐसा ही रहा तो अब तक शांतिपूर्ण तरीके से किये जा रहे आंदोलन को उग्र बनते देर न लगेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी, यह चेतावनी भी दी गई। इस बैठक में संभाजी ब्रिगेड, मराठा सेवा संघ, मराठा महासंघ, छावा समेत विविध संगठनों के साथ ही मराठा समाज के प्रतिनिधि और कोपर्डी बलात्कार व हत्याकांड की शिकार बनी बच्ची के पिता बबन सुद्रीक आदि भी शामिल रहे।