मंदसौर कांड: भाजपा विधायक का बेशर्म बयान, ‘धन्यवाद दीजिए, मिलने आए हैं’

इंदौर : एक तरफ जहां पूरा देश मध्यप्रदेश के मंदसौर में हैवानियत का शिकार 7 साल की बच्ची के लिए दुआएं मांग रहा है और दोषियों को फांसी पर लटकाने की मांग हो रही है, वहीं भाजपा नेता इस मामले में भी अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने शर्मानक बयान देते हुए पीड़ित बच्ची के परिजनों से कहा कि अस्पताल में मिलने आने के लिए उन्हें भाजपा सांसद का धन्यवाद कहना चाहिए। पीड़ित बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। शुक्रवार को बच्ची की तबीयत जानने के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता और इंदौर से भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता पहुंचे। अस्पताल में बच्ची के मां-बाप से इस दौरान विधायक ने कहा कि सांसद साहिब को धन्यवाद दीजिए। वह खासतौर पर आप से मिलने यहां आए हैं।

सांसद भी बस सुनते रहे
विधायक सुदर्शन गुप्ता का यह बेशर्म बयान उस वक्त आया, जब मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता बच्ची के माता-पिता से बात कर रहे थे और सभी तस्वीरें खिंचवाने में मशगूल थे। हालांकि जल्द ही विधायक को अहसास हुआ कि उनकी शर्मानाक हरकत कैमरे में कैद हो चुकी है। इसलिए उन्होंने आगे कहा, जो भी जरूरत हो उसके बारे में आप लोग हमें बताइएगा।

कई दिन तक की रेकी
मंदसौर पुलिस ने इस मामले में दूसरे संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने काफी पहले वारदात की साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक कई दिनों तक दोनों ने स्कूली बच्चों की रेकी की और इसके बाद एक छोटी बच्ची को चुना, जो प्रतिरोध न कर सके।

हालत अब भी नाजुक
इस मामले में पकड़ा गया दूसरा आरोपी आसिफ (24), पहले गिरफ्तार किये गए इरफान का करीबी साथी है। वहीं, अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। उसकी फटी हुई आंतों के टुकड़ों को जोड़ने के लिए कई सर्जरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही उसके गले पर टांके लगाए गए हैं। बच्ची के साथ हुई हैवानियत का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आरोपी उसे लहूलुहान करने के बाद पास बैठकर शराब पीते रहे।