पुणे में पंपिंग स्टेशन हाऊस से चोरी करते हुए पकड़े गए नाबालिग

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के तुकाईनगर जलशुद्धीकरण केंद्र स्थित पंपिंग स्टेशन हाऊस से चोरी करते हुए दो नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला सिंहगड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। इस मामले में सम्राट यादव (47) ने शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस ने इस मामले में चेतन सुधाकर गोजरे और दो नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पंपिंग स्टेशन हाऊस में कार्यरत शिकायतकर्ता के साथ  इलेक्ट्रिशन प्रदीप कांबले व मैकेनिकल इंजिनीअर संतोष पिलाने यह तीनों पंपिंग हाऊस में गए थे, इसी दौरान पंपिंग हाऊस के पास कुछ लड़के संदिग्ध रुप से दिखाई दिए, तीनों को देखकर यह लड़के वहां से भागने की कोशिश करने लगे थे।

तीनों आरोपियों को भागने के दौरान पकड़ा गया, उनके पास से लोहे की सलाइयां प्राप्त हुई है। छत के सिलिंग से पीओपी स्ट्रक्चर का नुकसान कर कांच का दरवाजा पूरा तोड़कर एसी बॉक्स का पैनेलसेट, एक कॉम्पयुटर, एक मोनोब्लॉक पंपिंग मोटार व एक पानी का सबमर्सिबल पंप ऐसा 80 हजार रुपए का माल चोरी किया था।

तीनों को पकड़कर सिंहगड पुलिस के हवाले किया गया। सिंहगड पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक मोहिते इस मामले में जांच कर रहे हैं।